पैट की काउंसिलिंग के लिए 740 आवेदन

By: Jul 29th, 2017 12:01 am

सुंदरनगर — हिमाचल प्रदेश के बहुतकनीकी कालेजों में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग की तमाम प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं। गुरुवार को राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर के सभागार में पैट के तहत ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें प्रदेश भर से 740 अभ्यर्थियों ने कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन किया, जिसमें से 170 अभ्यर्थी नॉन पैट के भी पाए गए हैं। कुल मिलाकर खाली सीटों के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि कालेजों में 740 के मुकाबले 510 सीटें ही खाली हैं। वहीं डी-फार्मेसी में भी सरकारी और गैर सरकारी कालेजों में 203 सीटें खाली चल रही हैं। वहीं लीट की 64 सीटों भरने से रह गई हैं, लेकिन ऑफलाइन काउंसिलिंग में एक तथ्य सामने आया है कि अभ्यर्थी खाली सीटों में समायोजन व पसंददीता कालेज प्राप्त करने की फिराक में होते हैं। इस लिहाज से यह अंतिम अवसर मात्र कालेजों व संबंधित पसंदीदा विषय में फेरबदल करने तक ही सीमित है। गौर रहे कि पैट के तहत 6600 के करीब सीटें सरकारी व गैर सरकारी बहुतकनीकी कालेजों में आबंटित हैं, जिसमें लीट के तहत भी 2300 के करीब सीटें आबंटित हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App