पैसे नहीं तो बीवी बेचकर बनवा लो शौचालय

By: Jul 24th, 2017 12:02 am

औरंगाबाद के डीएम का विवादित बयान

पटना – बिहार के औरंगाबाद जिला के जिलाधिकारी कंवल तनुज का स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए जा रहे शौचालयों को लेकर विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से कहा कि अगर आपके पास पैसा नहीं है तो अपनी पत्नी को बेच दीजिए और शौचालय बनवा लीजिए। दरअसल, ग्रामीणों ने उनसे कहा कि उनके पास शौचालय बनाने के लिए पैसा नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि लोग अडवांस की बात करते हैं, लेकिन इंदिरा आवास के तहत जो पैसा दिया गया, कई लोगों ने उन पैसों से बेटी की शादी कर ली और दूसरे चीजों में खर्च कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास पैसा नहीं है तो अपनी बीवी को बेच दीजिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां कौन गरीब है जो कहेगा कि उसकी बीवी की इज्जत 12000 रुपए से सस्ती है। अगर आपकी यह मानसिकता है तो बेच दीजिए अपने घर की इज्जत और कह दीजिए सरकार को कि नहीं बना सकते शौचालय। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग अडवांस की बात करते हैं, उन्होंने पैसा यहां-वहां लगा दिया, बेटी की शादी में खर्च कर दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App