पौने छह साल में काम ‘जीरो’

By: Jul 6th, 2017 12:05 am

संगड़ाह —  अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही के चलते पांच करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले संगड़ाह अस्पताल के भवन का काम शुरू नहीं हो पाया है। पौने छह साल में ठेकेदार द्वारा पहली मंजिल के पिल्लर भी नहीं तैयार किए गए है। अनदेखी के चलते स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों व साथ लगते गावों के लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  छह साल में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 13 अक्तूबर 2011 इस अस्पताल भवन का शिलान्यास किया गया था तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा जमीन संबंधी औपचारिकताएं पूरी न किए जाने के चलते वर्ष 2015 तक करीब चार साल  भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। लोक निर्माण विभाग के सीपीएस एवं स्थानीय विधायक द्वारा गत 11 अगस्त 2016 को अस्पताल भवन का फिर से भूमि पूजन किए जाने के बाद हालांकि उक्त भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ मगर संबंधित ठेकेदार द्वारा अब तक इस चार मंजिला भवन की पहली मंजिल के सभी पिल्लर भी तैयार नहीं किए जा सके हैं। उक्त भवन से करीब चार माह बाद गत जनवरी माह में शुरू हुए मिनी सचिवालय भवन संगड़ाह की जहां चौथी मंजिल की भी छत अथवा लेंटर डल चुकी हैए वहीं सीएससी भवन के निर्माण कार्य की कछुआ चाल के चलते निर्धारित डेढ़ साल की अवधि में इसका आधा निर्माण भी होने की उम्मीद नहीं है। इससे पूर्व जुलाई 2007 से लंबित रहे डिग्री कालेज भवन संगड़ाह का निर्माण कार्य भी लटकने के चलते इस पर निर्धारित आठ करोड़ की वजह करीब 14 करोड़ का बजट खर्च हुआ तथा निर्धारित दो वर्ष की अवधि की वजाय उक्त भवन निर्माण आठ वर्षों में पूरा हो सका। प्रतिदिन 200 के करीब ओपीडी अथवा मरीजों को सेवाएं दे रहे संगड़ाह अस्पताल में भवन के व बिस्तर के अभाव के चलते जहां एक एक बेड पर दो या तीन मरीज देखे जाते हैं, वहीं बीएमओ कार्यालय व दवाओं के स्टोर के लिए भवन किराए पर लिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रजनीश बंसल तथा अधिशाषी अभियंता संगड़ाह केएल चौधरी ने कहा किए अस्पताल भवन निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार को निर्धारित डेढ़ साल की अवधि में भवन निर्माण कार्य पूरा करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूरा न होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी तथा री-टेंडर का विकल्प भी विभाग के पास खुला रहेगा। उन्होंने कहा किए गत जनवरी माह मे शुरू मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य जोरों पर है तथा उक्त भवन एक वर्ष की अवधि के भीतर तैयार करने के प्रयास जारी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App