प्रकृति खोज क्विज पांच सितंबर से

By: Jul 31st, 2017 12:01 am

केंद्र ने देश भर के स्कूलों में प्रतियोगिता को जारी की अधिसूचना

नाहन —  केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं पर्यावरण परिवर्तन मंत्रालय द्वारा देश भर में पहली बार पर्यावरण विषय पर क्विज प्रकृति खोज का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में देश भर में स्कूली स्तर पर प्रकृति खौज-दि एन्वायरनमेंट क्विज प्रतियोगिता के लिए आठ से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों से तीन वर्ग में आवेदन मांगे गए हैं। केंद्र सरकार के मंत्रालय नेशनल ग्रीन क्रॉप्स एनजीएस कार्यक्रम के तहत इस क्विज प्रतियोगिताओं में पहला ग्रुप आठ से 12 वर्ष, दूसरा 13 से 15 व तीसरा गु्रप 16 से 18 वर्ष की आयु में बनाया गया है। यह प्रतियोगिता शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को लागू की जाएगी। क्विज का प्रथम चरण 31 दिसंबर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर की साइंस सुपरवाइजर शालू परमार ने बताया कि इस बारे में केंद्रीय मंत्रालय से पत्र प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जिला के सभी स्कूलों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करना है। इस प्रतियोगिता में पांच राउंड होंगे तथा पहले, दूसरे राउंड में 10-10 प्रश्न होंगे। इसके अलावा तीसरे, चौथे व पांचवें राउंड में पांच-पांच प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक स्कूल के ईको क्लब से आवेदन लिए जाएंगे तथा प्रत्येक गु्रप में पांच-पांच नामांकन लिए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल से तीनों गु्रप में पांच-पांच आवेदन दिए जा सकते हैं, जो तीनों ही गु्रप में अधिकतम एक स्कूल से 15 आवेदन तक सीमित होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को तीनों गु्रप में 50-50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार के रूप में दो-दो पुरस्कार 40-40 हजार रुपए के, जबकि तृतीय स्थान पर आने वाले गु्रप को 25-25 हजार रुपए के पांच पुरस्कार रखे गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक गु्रप में 10-10 सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए हैं, जिनकी राशि 10-10 हजार रुपए रखी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App