प्रतिभागियों को बांटे प्रमाणपत्र

By: Jul 9th, 2017 12:07 am

newsबीबीएन – महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में सात दिवसीय अनुसंधान कार्यविधि और सांख्यिकीय विश्लेषण पर राष्ट्रीय कार्यशाला विषय शोध विधि विज्ञान का समापन्न हुआ। समापन्न समारोह में मुख्यातिथि के रूप में यूसोल के पूर्व अध्यक्ष  प्रो.नीलम ग्रोवर व यूसोल अध्यक्ष डा. योजना रावत रही। समापन्न समारोह में विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता व रजिस्ट्रार डा. वीके वत्स उपस्थित रहे। कार्यशाला में विभिन्न राज्यों से 66 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।  इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों, रिसचर्स और उद्योग जगत से जुडे़ लोगों को शोध के नवीनतम उपागमों से अवगत कराना है। डा. गुप्ता ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. नंद किशोर गर्ग और महाराजा अग्रेसन टेक्नीकल एजुकेशन सोसायटी द्वारा विश्वविद्यालय को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यातिथि यूसोल के पूर्व अध्यक्ष  प्रो. नीलम ग्रोवर ने कार्यशाला को वर्तमान से जोड़तें हुए विषय के प्रति अपने विचार रखे। इसके अलावा कार्यशाला में कम्प्यूटर के माध्यम से उच्च श्रेणी के अनुसंधान की विभिन्न सामासिक प्रयोगों की विवेचना भी की गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला के समन्वयक विभागाध्यक्ष डा. अनिल पर्ती ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यशाला के सफ ल आयोजन में स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट की विभागाध्यक्ष डा. शैफ ाली वर्मा एवं सेके्रट्ररी प्राध्यापक विशाल कुमार के साथ-साथ स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट के प्राध्यापकों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिक्षाविदों ने रखे अपने-अपने विचार  

सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों के दौरान प्रो. मनजीत सिंह, डा. साहिल, डा. विकास सिगंला, प्रो. मंजु गुप्ता, प्रो.पंकज मदान, प्रो. अनिल गुप्ता, डा. कपिल गुप्ता के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों ने अपने-अपने विषय से संबंधित विचार रखे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App