प्रदेश अपनाएगा अल्ट्रा मॉडर्न टाइमिंग सिस्टम

By: Jul 6th, 2017 12:01 am

बाली बोले, बस अड्डों से समय पर होगी वाहनों की निकासी, भीड़ पर लगेगा अंकुश

शिमला  —  बस अड्डों से समय पर वाहनों की निकासी तथा वाहनों की भीड़भाड़ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्य के पांच महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर मशीन आधारित अल्ट्रा आधुनिक समय प्रणाली आरंभ की जाएगी। सैलानियों तथा स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्थानों पर यातायात सुचारू सुनिश्चित बनाने के लिए यह प्रणाली कारगर बनाई जाएगी। ये शब्द परिवहन मंत्री जीएस बाली ने राज्य परिवहन विकास एवं सड़क सुरक्षा परिषद की बुधवार को आयोजित चौथी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि इसके बाद यह सुविधा राज्य के अन्य भागों में भी उपलब्ध करवाई जाएगी।  श्री बाली ने कहा कि निजी क्षेत्र में कार्यरत चालक व परिचालक श्रमिक समुदाय के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा कॉर्प्स निधि स्थापित की जाएगी। कर्मियों का सेवा रिकार्ड व डाटा परिवहन विभाग द्वारा बनाया जाएगा। उन्होंने पूरे प्रदेश में 15 दिनों के भीतर कबाडि़यों द्वारा रखे गए कबाड़ सहित सड़क किनारे पार्क किए गए सभी नकारा वाहनों को हटाने के निर्देश दिए। श्री बाली ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, पुलिस तथा परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा के लिए क्रमशः 50 करोड़, दो करोड़ व एक करोड़ रुपए की निधि प्रदान की गई है। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों से ब्लैक स्पॉट को शीघ्र हटाने, प्रत्येक सड़क पर उपयुक्त संकेत लगाने व निजी होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चंबा, कांगड़ा, शिमला तथा सिरमौर के खतरनाक क्षेत्रों में कोरियन क्रैश बैरियर स्थापित किए जाएंगे। बैठक में परिवहन निदेशक डा. सुनील चौधरी, नगर निगम के उपमहापौर राकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण कपूर, प्रधान सचिव संजय गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक पुनीता भारद्वाज, परिषद के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।

नगरोटा में दौड़ेंगे महिलाएं-पुरुष

इसे सड़क सुरक्षा से जुड़ी मुहिम कहें या फिर बाली का नया राजनीतिक पैंतरा। उन्होंने जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 12 अगस्त को नगरोटा में सड़क सुरक्षा पर एक विशेष दौड़ का आयोजन करने की जानकारी दी। इस दौड़ में 20 हजार महिलाएं व 10 हजार पुरुष शामिल होंगे। उनका कहना है कि समान रूप से स्कूलों में सड़क सुरक्षा पर एक जागरूकता अभियान शुरूकिया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App