प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए नारे

By: Jul 19th, 2017 12:05 am

सरकाघाट, नबाही —  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सरकाघाट इकाई ने महाविद्यालय परिसर से सरकाघाट बाजार होते हुए सचिवालय तक बिटिया को न्याय दिलाने के लिए विशाल रोष रैली निकाली और उपमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। हजारों छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली व प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। इकाई अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल सकलानी ने अपने संबोधन में कहा कि बिटिया मामले में सरकार गंभीर नहीं है और असली आरोपियों को बचा रही है। विशाल सकलानी ने पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले सोशल मीडिया पर किन्हीं और दोषियों की फोटो वायरल हुई, जिसे खुद मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर शेयर किया और बाद में हटा दिया। सकलानी ने वीरभद्र सिंह के हाल ही के बयानों की कड़ी निंदा की और कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के मंडी विभाग संगठन मंत्री चेतन गुलेरिया ने पुलिस की जांच प्रणाली को कोसते हुए सवाल उठाया कि यदि बिटिया की हत्या चार जुलाई को कर दी गई थी तो फिर छह जुलाई तक जंगली जानवरों ने शव को क्यों नहीं नोचा। चेतन गुलेरिया ने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमर्रा गई है और जिस तरह से आरोपियों को बचाया जरा है, उससे लोगों का विश्वास सरकार एवं पुलिस प्रशासन से उठ गया है। उन्होने वनकर्मी होशियार सिंह की हत्या का मामला भी उठाया और कहा कि अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। विद्यार्थी परिषद ने यह मांग की कि बिटिया के असली गुनहगारों को जल्दी पकड़ा जाए और फांसी की सजा दी जाए। साथ ही होशियार सिंह की हत्या की सीबीआई जांच हो। इस मौके पर आरती ठाकुर, मीनाक्षी शर्मा, प्रियंका, वीरान, प्रशांत, अजय, सुमित, विजय, सहित 1023 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App