प्रोजेक्ट प्रबंधन नहीं दे रहा नौकरी

By: Jul 30th, 2017 12:05 am

चंबा – चुराह उपमंडल की चांजू पंचायत में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में बाहरी लोगों को रोजगार के मामले में तवज्जो देने पर प्रभावित लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप कर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। शनिवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सुदेश मोख्टा को कंपनी की कारागुजारियों से अवगत करवाते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने के आदेश प्रबंधन को देने को कहा। प्रतिनिधिमंडल में टेकचंद, दुनीचंद, त्रिलोकी सिंह, कर्म सिंह, मोहनलाल, चैनलाल, वीर सिंह, लेखराम, खेम, शेर सिंह, होशियारा, ओमप्रकाश, शेर सिंह, तेज सिंह, बुद्धि प्रकाश, चमन व खेम आदि ने डीसी सुदेश मोख्टा को जानकारी दी कि हाल ही में एक निजी कंपनी ने इलाके में प्रोजेक्ट का काम आरंभ किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने रोजगार देने का वादा किया था। मगर अब कंपनी प्रबंधन अपने वादे से मुकरकर बाहरी लोगों को रोजगार दे रहा है, जिससे वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उधर, डीसी सुदेश मोख्टा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जल्द कंपनी प्रबंधन से बातचीत कर वास्तुस्थिति जानकारी हासिल कर सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App