प्रोमोशन से भरे जाएंगे 75 फीसदी पद

By: Jul 4th, 2017 12:01 am

स्टेशन फायर आफिसर के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव

शिमला – दमकल विभाग में स्टेशन फायर आफिसर के 75 फीसदी पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे। दमकल विभाग ने स्टेशन फायर आफिसर के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में यह प्रावधान किया है। भविष्य में विभाग में इस वर्ग के अधिकारियों के पद इन नए नियमों के तहत भरे जाएंगे।  प्रदेश के दमकल विभाग में अब फायर स्टेशन आफिसर्ज के 75 फीसदी पद पदोन्नति के माध्यम से भरने का प्रावधान किया गया है। वहीं, बाकी 25 फीसदी पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरने का प्रावधान किया गया है। दमकल विभाग द्वारा इस बारे में तैयार नए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में यह प्रावधान किया गया है। इससे पहले स्टेशन फायर आफिसर के पदों के लिए पदोन्नति के माध्यम से 50 फीसदी और बाकी 50 फीसदी पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरने का प्रावधान किया गया था। बताया जा रहा है कि स्टेशन फायर आफिसर के सीधी भर्ती के पदों के लिए दमकल विभाग को उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे थे। इसकी एक वजह यह भी है कि इनके लिए अनुबंध पर नियुक्ति का प्रावधान किया गया है,  यही वजह है कि उम्मीदवार ज्याद रुचि नहीं दिखा रहे थे। पदोन्नति द्वारा स्टेशन फायर आफिसर के पदों के लिए वे उम्मीदवार पात्र होंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवाएं कालेज  नागपुर फायर में कोर्स किया हो और जिनको तीन साल का अनुभव सब-फायर आफिसर के पद रहा हो। वहीं सीधी भर्ती के लिए उन उम्मीदवारों को पात्र माना जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवाएं कालेज  नागपुर से बीई (फायर) किया  हो या फायर इंजीनियरिंग संस्थान दिल्ली से स्नातक किया हो या सब-फायर आफिसर के तौर पर तीन साल का अनुभव हो।  नए नियमों में सीधी भर्ती के लिए राष्ट्रीय अग्निशन सेवाएं कालेज  नागपुर से बीई या फायर इंजीनियरिंग संस्थान दिल्ली से स्नातक होना या सब फायर आफिसर का तीन साल का अनुभव जरूरी बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App