फाइनल ड्राइविंग टेस्ट आज से

By: Jul 31st, 2017 12:01 am

प्रथम चरण उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार तारादेवी में देंगे परीक्षा

शिमला  —  हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालकों के 574 पदों को भरने के लिए सोमवार से फाइनल ड्राइविंग टेस्ट होंगे। द्वितीय चरण के ड्राइविंग टेस्ट में प्रथम चरण के टेस्ट में उत्तीर्ण उम्मीदवार भाग लेंगे। फाइनल टेस्ट हिमाचल परिवहन निगम के शिमला तारादेवी डिपो में होंगे। गौरतलब है कि पथ परिवहन निगम में चालकों के 574 पदों को भरने के लिए 17 जुलाई से निगम के चारों डिवीजनों में ड्राइविंग टेस्ट लिए जा रहे हैं। अब ड्राइविंग टेस्ट के प्रथम चरण में उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को अंतिम टेस्ट प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। पथ परिवहन निगम में ड्राइवरों के 574 पदों के लिए 6100 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। हालांकि कांगड़ा व मंडी में अभी भी पहले दौर के ड्राइविंग टेस्ट समाप्त नहीं हुए हैं, मगर 1200 से अधिक उम्मीदवारों के दूसरे चरण के ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने की सूचना है। ड्राइविंग स्तर पर पहले चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही उम्मीदवार द्वितीय चरण (फाइनल) के टेस्ट में भाग ले पाएंगे। निगम के मंडलीय प्रबंधक अनिल सेन ने बताया कि चालकों (उम्मीदवारों) को अंतिम दौर के टेस्ट के लिए सोमवार को बुलाया गया है। निगम के तारादेवी डिपो में अंतिम दौर के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे।

प्रदेश की चार डिवीजन में लिए टेस्ट

हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा प्रथम चरण में उम्मीदवारों के टेस्ट डिवीजन स्तर पर लिए गए, जिनमें शिमला, हमीरपुर व धर्मशाला डिवीजन शामिल हैं। अब अंतिम दौर के टेस्ट शिमला स्थित निगम की तारादेवी डिपो में होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App