फूड इंस्पेक्टर एक, आबादी 70 लाख

By: Jul 6th, 2017 12:01 am

हिमाचल में महज एक ही खाद्य निरीक्षक होने से दिक्कत

मंडी —  हिमाचल प्रदेश की करीब 70 लाख आबादी की सेहत एक फूड इंस्पेक्टर के सहारे है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि खाद्य सुरक्षा पर हिमाचल में किस स्तर पर काम हो रहा होगा। कुछ समय पहले हिमाचल में करीब चार फूड इंस्पेक्टर थे, लेकिन बाद में इनका प्रोमोशन कर दिया गया। फूड इंस्पेक्टर को तो प्रोमोशन दे दी गई, लेकिन शायद सरकार खाली पद भरना ही भूल गई। इस समय हिमाचल में केवल एक ही फूड इंस्पेक्टर है। वैसे तो प्रदेश के हर ब्लॉक में एक फूड इंस्पेक्टर होना जरूरी है, लेकिन हालात इसके उलट हैं। मौजूदा समय में मात्र चंबा जिला में ही फूड इंस्पेक्टर तैनात है। गौरतलब हो कि पहले हिमाचल में चार फूड इंस्पेक्टर तैनात थे। अब उन्हें प्रोमोट करके डीओ बना दिया गया है। फूड इंस्पेक्टर न होने के कारण प्रदेश में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग नहीं हो पा रही है। इन हालातों में हिमाचल की सेहत का क्या हो रहा है यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस कारण जिन दुकानदारों के केस कोर्ट में चले हैं, उनका भी निपटारा नहीं हो पा रहा है। पहले फूड इंस्पेक्टर ने जुर्माना या चालान तो काट दिए हैं, लेकिन अब कोर्ट में वे केस लंबित हैं। बात सिर्फ मंडी जिला की करें तो लगभग 120 के कोर्ट में लंबित हैं। इसके साथ ही जिला में खाद्य पदार्थों की कोई पड़ताल नहीं हो पा रही है। न ही किसी को जुर्माना किया जा रहा है और न ही सैंपल भरे जा रहे हैं।

हर ब्लॉक में होना चाहिए एक इंस्पेक्टर

प्रदेश के हर ब्लॉक में एक फूड इंस्पेक्टर होना आवश्यक है। प्रदेश में हाल ही में डीओ की पोस्ट तो भरी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक फूड इंस्पेक्टर केवल एक ही है। अब एक फूड इंस्पेक्टर कहां अपनी सेवाएं दें। अकेले मंडी जिला में 10 ब्लॉक हैं, लेकिन यहां पर कोई फूड इंस्पेक्टर नहीं है। इस कारण लोगों को खाद्य पदार्थ अच्छा मिल रहा है या नहीं, यह कहना मुश्किल होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App