फोरेंसिक लैब जुन्गा में सीबीआई की पड़ताल

By: Jul 27th, 2017 12:10 am

दिन भर की तथ्यों की जांच, फिर हो सकते हैं कुछ बड़े टेस्ट

NEWSशिमला— कोटखाई गैंगरेप व मर्डर मिस्ट्री की जांच के लिए सीबीआई ने बुधवार को दोपहर बाद से ही फोरेंसिक साइंस लैब जुन्गा में डेरा जमाए रखा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरी टीम ने घटना के बाद से ही फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा जुटाए गए नमूनों व उनके कुछ नतीजों बारे जानकारी हासिल की है। अभी तक इस मामले में डीएनए व वेट टेस्ट के नतीजे नहीं आए हैं। बताया जाता है कि एफएसएल में हर नमूने की दो-दो बार इलेक्ट्रोन माइक्रोस्कोपिक जांच की जा रही है। सीबीआई द्वारा छात्रा की स्कूल ड्रेस को लेकर फोरेंसिक विशेषज्ञों से कई तरह के सवाल पूछे गए। सूत्रों का दावा है कि कुछ बड़े टेस्ट फिर से करने के लिए कहा गया है। ये सभी टेस्ट एफएसएल में ही करवाए जा रहे हैं। किसी अंदेशे की सूरत में बड़े टेस्ट सीबीआई की दिल्ली स्थित लैब में भी करवाए जा सकते हैं। जानकारों के मुताबिक सीबीआई ने पूरा ध्यान छात्रा की स्कूल ड्रेस व वेट टेस्ट पर भी केंद्रित कर रखा है। इनकी जांच रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हो सकेगा कि यह मामला गैंगरेप का है या सिंगल रेप का। यही नहीं, घटना में कितने लोगों की संलिप्तता रही, यह भी डीएनए व वेट टेस्ट में खुलासा हो सकता है। इसी कड़ी में अब तक आठ लोगों के डीएनए सैंपल व उनके डेंटल बाइट के नमूने फोरेंसिक विशेषज्ञ ले चुके हैं। दरअसल छात्रा के शरीर पर दांतों के निशान भी मिले थे। सूत्रों का दावा है कि स्कूल ड्रेस एकदम सुरक्षित थी, मगर उसमें कुछ स्पॉट्स पाए गए हैं। इन पर मौजूद फिंगर प्रिंट्स व पसीने से भी डीएनए की जांच हो रही है। यानी गुनहगार जितना भी बचना चाहेंगे, ये ऐसे प्रभावी टेस्ट हैं कि चाह कर भी वे बच नहीं सकते। विभिन्न जांचों की रिपोर्ट पर चर्चा करने के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने फोरेंसिक साइंस लैब जुन्गा की टीम के साथ अलग से बैठक भी की है। हालांकि इस बैठक में क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

विसरा रिपोर्ट में नहीं था कुछ

छात्रा की जो विसरा रिपोर्ट दो बार जांची गई, उसमें न तो किसी इंजेक्टिड ड्रग की जानकारी मिलती है, न ही किसी तरह के प्वाइजन की जानकारी विसरा रिपोर्ट में मिली है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App