फौजी को घसीटकर ले गया टैम्पो

By: Jul 14th, 2017 12:10 am

newsnewsनेरचौक —  मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक युवा फौजी की मौत हो गई। मृतक की पहचान भुवनेश कुमार (25) पुत्र सुरेंद्र कुमार बगला बड़सू निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात भुवनेश बाइक (एचपी 33 सी 5531) पर सवार होकर मंडी से अपने घर बड़सू जा रहा था कि मिल्क प्लांट चक्कर के पास टैम्पो के साथ भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद टैम्पो चालक टैम्पो सहित फरार हो गया, जबकि भुवनेश की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है। हादसे में भुवनेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसा इतना भयंकर था कि भुवनेश करीब 100 मीटर घसीटते हुए आगे चला गया। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक टैम्पो सहित मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि भुवनेश एक माह पहले प्रोमोट होकर नायक बना था और इन दिनों पठानकोट में इंजीनियरिंग कोर में कार्यरत था। भुवनेश कुछ दिन पहले ही अपनी बीमार मां के लिए दस दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। भुवनेश का छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है, जबकि पिता सुरेंद्र कुमार वर्मा ढलियारा कालेज में बतौर प्रोफेसर (संगीत) सेवारत हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन सदमे में हैं। थाना प्रभारी बल्ह संजीव सूद ने बताया मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है। फरार टैम्पो चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जंगली मशरूम खाने से एक और बीमार

जोगिंद्रनगर— क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिकरू में जंगली मशरूम खाकर बीमार हुए एक ही परिवार के सात लोग अभी पूरी तरह स्वस्थ भी नहीं हुए थे कि एक और मामला सामने आ गया। जिमजिमा क्षेत्र की पीयूंदी देवी (60) को गुरुवार को सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को पीयूंदी देवी ने भी जंगली मशरूम का ही सेवन किया था। हालांकि टिकरू के गांववासियों की हालत अब पहले से कुछ बेहतर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को टिकरू गांव निवासी रूप सिंह का परिवार जंगली मशरूम की सब्जी खाने से बीमार हुआ था। परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में दूसरे दिन भी उपचाराधीन थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App