बंधक बनाए नायब तहसीलदार

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

जींद के जुलाना में बाढ़ जैसे हालातों से पानी की निकासी न होने के चलते ग्रामीणों ने उठाया कदम

जींद – हरियाणा में जींद के जुलाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद पानी निकासी नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को नायब तहसीलदार को बंधक बना लिया। दो दिन पहले जुलाना क्षेत्र में हुई बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिससे किसानों की फसल तबाह हो रही थी। खेतों में जमा बारिश के पानी को निकालने में प्रशासन की असमर्थता से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआयना करने पहुंचे नायब तहसीलदार कर्ण सिंह को बंधक बना लिया। बाद में एसडीएम अश्वनी मलिक के हस्तक्षेप करने के बाद नायब तहसीलदार को छोड़ा गया। श्री सिंह गांव लिजवाना कलां में बारिश के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे,  जहां पर ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन किसानों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बारिश का पानी निकालने के प्रयास नहीं किए जाते, तब तक उन्हें बंधक बनाया रखा जाएगा। उसके बाद श्री मलिक ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जल्द ही उनके गांव में जल जमाव की समस्या को दूर कर दिया जाएगा। बारिश के कारण जुलाना कस्बे और अन्य गांव-गांव लिजवाना कलां, सिरसा खेड़ी, शामलों कलां, मेहरड़ा, करेला, झमौला, बिरोली गांव में लगभग चार-पांच फुट पानी भरा है। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष उनके गांव में बाढ़ जैसे हालात होते हैं और किसानों की फसल बर्बाद होती है, लेकिन इस तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं  है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App