बक्खन स्कूल ओवरआल चैंपियन

By: Jul 8th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर —  राजकीय उच्च विद्यालय दुराह में आयोजित निरमंड खंड की छात्रा वर्ग की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बक्खन स्कूल को ओवरआल चैंपियन के खिताब से नवाजा गया। समापन अवसर पर रिटायर्ड प्रो. शामलाल बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों को सम्मानित किया। वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सराहन ने बक्खन को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। कबड्डी में तुनन स्कूल ने जाओं और खो-खो में बक्खन स्कूल ने रंदल को हराया। बैडमिंटन में देओगी स्कूल ने तुनन को हराकर लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा। योग क्रियाओं में ब्रौ स्कूल विजेता और दुराह स्कूल उपविजेता रहा। मार्चपास्ट में दुराह और नित्थर स्कूल संयुक्त विजेता बने। एकल गान मे दुराह स्कूल प्रथम और बक्खन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। समूह गान में दुराह प्रथम और बक्खन द्वितीय, भाषण में दुराह स्कूल की छात्रा निकिता जोशी प्रथम और बक्खन स्कूल की शिवानी द्वितीय स्थान पर रही। एकांकी में बक्खन स्कूल प्रथम, दुराह स्कूल द्वितीय, लोक नृत्य में बक्खन स्कूल प्रथम और बागीपुल स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। बागीपुल की छात्राओं को प्रेरणादायी दल घोषित किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि रिटायर्ड प्रो. शाम लाल ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्याध्यापक सतीश जस्पा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर चंदेराम सोनी, बीडीसी सदस्य इंद्रपाल, लगन दास, अबलू राम, महावीर कश्यप, ज्ञान भारद्वाज, लोट पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर, प्रधान दुराह चंद्रकांता, अमरजीत बंधु, खेल प्रभारी कृष्ण लाल, मोहर चंद, सपना चौहान, कपिल भंडारी, अमर सिंह, वीरेंद्र, किशोरी लाल, मनी राम, बालकृष्ण, बिहारी लाल, भगत राम, राजेश कुमार, वेद प्रकाश, जय चंद, सावित्री देवी, रुमेल ठाकुर, विद्या देवी, गुरमेल, मीना कुमारी, जगदीश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, महंत राम कौंडल, गोविंद ठाकुर, गुलाब वर्मा, यशपाल, बबीता, सुषमा, पूर्णकला, रीता देवी, ओम प्रकाश, सोहन लाल, संतोष शर्मा, अनिल गोस्वामी और राकेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App