बद्दी में उद्योग की कटेगी बिजली

By: Jul 26th, 2017 12:15 am

बिना अनुमति पेट कोक के इस्तेमाल पर गिरी गाज

newsबीबीएन – राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिना अनुमति पेट्रोलियम कोक (पेटकोक) का इस्तेमाल करने पर बद्दी के एक उद्योग की बिजली काटने के आदेश जारी किए हैं। बोर्ड के आदेशों को अमलीजामा पहनाते हुए बिजली बोर्ड ने उक्त प्लास्टिक उत्पाद निर्माता उद्योग की बिजली काट दी है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इस कार्रवाई से उद्योगों में हड़कंप मच गया है। यहां उल्लेखनीय है कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के बिना पेट्रोलियम कोक (पेटकोक) का उद्योगों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मई माह में उन औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के आदेश दिए थे जो बिना अनुमति पेट्रोलियम कोक (पेटकोक) का ईंधन के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। इसी बीच राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ऐसी इकाइयों की पड़ताल शुरू की और बददी स्थित महालक्ष्मी स्पिन टैक्स उद्योग को बिना अनुमति पेट्रोलियम कोक (पेटकोक)  ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करते हुए पाया, इस पर बोर्ड ने एनजीटी के आदेशों के अनुरूप कार्रवाई करते हुए उक्त उद्योग को नोटिस जारी करते हुए इसकी बिजली काटने के आदेश जारी कर दिए। मंगलवार शाम बिजली बोर्ड ने उक्त उद्योग की बिजली काट दी है। बताया जा रहा है कि कुछ और उद्योग भी बोर्ड के निशाने पर है।  राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बद्दी स्थित अधिशाषी अभियंता बृजभूषण ने पुष्टि करते हुए बताया कि बद्दी के महालक्ष्मी स्पीन टैक्स उद्योग ने ब्यालर में ईंधन के तौर पर पेटकोक  के इस्तेमाल के लिए अनुमति नहीं ली थी, जिस पर एनजीटी के आदेशों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाते हुए बिजली काटने के आदेश बोर्ड ने जारी किए है। उन्होंने बताया कि उक्त उद्योग को अनुमति लेने व जरूरी उपकरण लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App