बरसात से निपटेंगे 20539 कर्मचारी

By: Jul 10th, 2017 12:01 am

पीडब्ल्यूडी ने सड़कें बंद होने के डर से पहले ही फील्ड में उतारा स्टाफ

शिमला  – प्रदेश में मानसून में भू-स्खलन से सड़कें बाधित न हों, इसके लिए विभाग ने पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी व मशीनरी फील्ड में स्थापित कर दी है। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने फील्ड स्तर के अधिकारियों को बरसात के दौरान बंद होने वाली सड़कों पर जल्द एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश से हिमाचल की जीवन रेखाएं कहलाने वाली सड़कें बंद हो जाती हैं। भू-स्खलन से भी राज्य के कई क्षेत्रों में सड़कें बाधित होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है। बरसात के दौरान हिमाचल में सड़कें चालू रहें, इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने तैयारियां पूरी कर दी हैं। विभाग ने फील्ड में 20539 मजदूरों और कर्मचारियों को बरसात के लिए तैयार रखा है। ये कर्मचारी अपने-अपने इलाके में सड़कें बंद होने पर त्वरित गति से काम करते हुए सड़कों को बहाल करने का काम करेंगे। विभाग ने फील्ड में मशीनरी भी तैयार रखी है। विभाग के पास मौजूदा समय में करीब 350 बुलडोजर व जेसीबी हैं। ये मशीनें विभाग के विभिन्न मंडलों व उपमंडलों में हैं और अधिकारियों को ये मशीनें संवेदनशील क्षेत्रों में रखने के निर्देश दिए हैं। विभाग की मानें तो किसी जगह यदि ज्यादा भू-स्खलन होता है तो आसपास के इलाकों से भी इन जगहों पर मशीनरी और मजदूर भेजे जाएंगे। यही नहीं यदि जरूरत पड़ी तो निजी मशीनरी को भी सड़कों को खोलने के काम में डिमांड के मुताबिक लगाया जा सकेगा। राज्य में सेब सीजन भी शुरू हो गया है और इन इलाकों की सड़कें बहाल रखने के लिए भी विभाग ने जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। विभाग ने मुख्यालय में अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात किया है। यह अधिकारी फील्ड से हर रोज खराब सड़कों की जानकारी हासिल करेंगे।

पिछले साल 595 करोड़ का नुकसान

प्रदेश में हर साल बरसात में सड़कों को करोड़ों का नुकसान होता है। पिछले साल ही बरसात ने सड़कों को करीब 595.02 करोड़ का नुकसान पहुंचाया। इस बार भी भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में विभाग भी इसके लिए तैयार हो गया है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता आरपी वर्मा ने कहा कि बरसात के दौरान सड़कें बंद न हों, इसके लिए पूरी तैयारियां कर दी गई हैं। फील्ड में कर्मचारी व मशीनरी पर्याप्त मात्रा में तैनात किए गए हैं। बंद पड़ी सड़कें तत्काल खोली जाएंगी, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App