बसपा को निशाना बना सकती है भाजपा

By: Jul 9th, 2017 12:02 am

लखनऊ— केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा शासित सरकारों पर सरकारी धन बल के बेजा इस्तेमाल की तोहमत मढते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। मायावती ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने जातिवादी, सांप्रदायिक व हिंसात्मक राजनीतिक एजेंडे को लागू करने में सरकारी धन, सुविधा व शक्ति का खुलकर उपयोग कर रही है। इस क्रम में बसपा को निशाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ता नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आत्म सम्मान और स्वाभिमान के मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए साथ खड़े हैं, जिससे भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होंगे। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी ही घिनौनी साजिश बाबा साहिब डा.अंबेडकर के साथ भी की गई थी, लेकिन बाबा साहिब देश की राजनीति और तकदीर को नया मानवतावादी आयाम देने में ऐतिहासिक तौर पर काफी सफल रहे थे। बाबा साहेब की उसी सोच, ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करने वाली बसपा एकमात्र पार्टी है जो कुछ चुनावी आघातों के बावजूद किसी के भी सामने झुकने या घुटने टेकने वाली नहीं है, बल्कि अपने संघर्षों पर भरोसा करते आगे बढ़ती रहेगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App