बाथू की लड़ी को सहेजें

By: Jul 1st, 2017 12:01 am

(नंदकिशोर परिमल, गुलेर )

आजकल पौंग बांध झील का पानी उतरने के कारण झील में स्थित बाथू की लड़ी, बद्री विशाल मंदिर व पांडवों द्वारा निर्मित अनेक मंदिर पानी से बाहर आ गए हैं। इस कारण स्थानीय और पंजाब से सटे भागों के पर्यटक बड़ी संख्या में इस सुंदर स्थल का आनंद उठाने हर दिन आ रहे हैं। बाथू की लड़ी भी पांडवों द्वारा बनाई गई थी। साथ ही गुलेर के राजा द्वारा भव्य मंदिर में बद्री विशाल जी की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई थी। छह-सात महीने मंदिर पानी से बाहर रहता है। प्रदेश सरकार अथवा केंद्र की सरकार को इस विषय समुचित ध्यान देना चाहिए, ताकि इन धरोहरों को सहेज कर रखा जाए और आने वाली पीढि़यां अपने अतीत पर गर्व कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App