बारह वर्षों बाद भी नहीं बन पाया भवन

By: Jul 6th, 2017 12:05 am

सुरगानी —  सलूणी उपमंडल की दिघाई पंचायत के भैड़ोग गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य बारह वर्षों से बीच अधर में लटक हुआ है। बारह वर्ष का अरसा बीत जाने के बाद भी आंगनबाड़ी भवन की दीवारें व छत ही बन पाई हैं। इस आधे- अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र भवन में स्टाफ  को नौनिहालों के लिए सुविधाएं जुटाना काफी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों की आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य मुकम्मल करवाने की मांग पर भी कोई गौर नहीं फरमाया जा रहा है। ग्रामीण सुरेश कुमार, रमेश कुमार, चमन सिंह, नरसिंह, कुलदीप, खेम सिंह व किशन चंद का कहना है कि दिघाई पंचायत के भैड़ोग गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का कार्य पिछले बारह साल से अटका पड़ा हुआ है। भवन का ढांचा निर्मित करने के बाद दरवाजे व खिड़कियां लगाना विभाग भूल गया है। उन्होंने बताया कि इस आधे- अधूरे भवन का नौनिहालों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य पूरा कर नौनिहालों की परेशानी का स्थायी हल करने की गुहार लगाई है। उधर, दिघाई पंचायत की प्रधान महेशो देवी व उपप्रधान संजय कुमार का कहना है कि भैड़ोग गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य पिछले बारह साल से पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में विभाग को सूचित किया जा चुका है, लेकिन फिलहाल अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App