बारिश-तूफान से बिछी फसल

By: Jul 25th, 2017 12:10 am

newsभोरंज —  उपमंडल भोरंज में प्राकृतिक आपदा के कहर से किसानों की फसल तबाह हो गई है। खेतों में लहरा रही मक्की की फसल बारिश व तूफान के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। रविवार की रात को तेज हवा तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। उपमंडल भोरंज के कई गांव क्षेत्रों में लगी मक्की की फसल बर्बाद हो गई। ग्राम पंचायत हनो, पपलाह, गरसाहड़, भुक्कड़, कक्कड़  इत्यादि के किसानों  राजेंद्र सिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, देवी सिंह, बलवीर, संजय, पवन, विनय, राजीव सहित अन्य किसानों ने बताया कि सोमवार की रात डेढ़ घंटे आंधी-तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश के बाद जब किसान सोमवार की सुबह खेत पहुंचे तो खेतों का नजारा देख हतप्रभ रह गए। खेतों में कल तक मक्की की फसल जो लहलहा रही थी, वह जमीन में बिछी पड़ी थी। किसानों ने बताया कि उन्होंने महंगे बीज खरीदकर मक्की की बिजाई की थी। वहीं, अच्छे उत्पादन के लिए खरपतवार, कीटनाशक, दवाओं के छिड़काव के साथ ही यूरिया खाद डालकर फसल को तैयार किया था। किसानों ने मंगलवार को क्षेत्र के पटवारी को प्राकृतिक आपदा से फसल बर्बाद होने के बारे में अवगत कराया। किसानों का कहना है कि पिछले तीन से चार वर्षों से क्षेत्र की फसलें कभी प्राकृतिक आपदा से तो कभी कीटव्याधी, जंगली सूअर, आवारा पशु आदि से बर्बाद हो रही है। किसान कर्ज और आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे हैं। किसानों ने उपायुक्त से मांग  की है कि क्षेत्र में बर्बाद हुई फसल का शीघ्र ही सर्वे कर उचित मुआवजा, राहत राशि व बीमा प्रदान किया जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App