बारिश ने निगला टमाटर, खेतों में मटियामेट

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार के कफोटा क्षेत्र में बरसात में हो रही भारी बारिश ने टमाटर के खेत तबाह कर दिए हैं। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही ज्यादा बारिश से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। टमाटर में सड़न रोग लगने से पूरे के पूरे खेत तबाह हो चुके हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। किसानों को लाखों रुपए देने वाला टमाटर पर भारी बारिश का ग्रहण लगा गया है। यह बारिश ऐसे समय में आई जब दाना पक चुका था और इसे बाजार ले जाने के लिए तोड़ना था। लगातार बारिश होने व धूप न मिलने के कारण पहले तो टमाटर में काला दाग लगा फिर सड़न रोग लगने से खेतों में ही टमाटर सड़कर तबाह हो गए। इस सप्ताह लगातार रोज हो रही बारिश ने टमाटर की फसल को प्रभावित किया है। टमाटर पर बारिश के कारण पहले तो काले धब्बे पड़ गए हैं, फिर उसमें सड़न रोग लगा गया, जिससे किसान हताश हैं। जानकारी के मुताबिक गिरिपार के कफोटा क्षेत्र में इस बार भी किसानों ने टमाटर की व्यापक स्तर पर खेती की हुई है। किसानों के मुताबिक टमाटर का उत्पादन भी ठीक हो गया था, परंतु जब टमाटर पकने के कगार पर थे, तो लगातार बारिश ने उनकी तीन महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। किसानों की 70 फीसदी फसल इस बारिश की भेंट चढ़ गई है। क्षेत्र के किसान कल्याण सिंह, बाबूराम शर्मा, टिका राम शर्मा, इंद्र सिंह, सही राम, सुमेर सिंह, वीरेंद्र शर्मा, सोहन सिंह, गीता राम, जगपाल व कपिल चौहान आदि ने बताया कि उन्होंने बड़े पैमाने पर इस बार टमाटर की खेती की थी, परंतु बरसात ने उनकी मेहनत चौपट कर दी है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण टमाटर का दाना पहले काला पड़ने लगा तथा उसके बाद पूरे खेत में सड़न रोग लग गया। नायब तहसीलदार उपतहसील कमरऊ सोमदत्त ने बताया कि पटवारी से फसल के नुकसान का आकलन करवाया जाएगा, ताकि किसानों को बीमा की रकम तो मिल सके।

टिंबी में पकड़ी चंडीगढ़ ब्रांड की अवैध शराब

शिलाई- शिलाई पुलिस ने गुरुवार देर सायं टिंबी में एक व्यक्ति से 29 बोतल अवैध शराब की बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस को पिछले कई दिनों से टिंबी में अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी। जानकारी के अनुसार शिलाई पुलिस ने गुरुवार देर सायं टिंबी में छापामारी कर कल्याण सिंह पुत्र प्रेम सिंह से 29 बोतल अवैध शराब की बरामद की है, जो कि चंडीगढ़ ब्रांड की है। इनमें 26 बोतल देशी शराब तथा तीन बोतल बीयर की हैं। शिलाई पुलिस का कहना है कि उन्हें पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि टिंबी में चंडीगढ़ ब्रांड की अवैध शराब बिक रही है। शिलाई पुलिस के एएसआई दलीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App