बारिश से गिरा मकान

By: Jul 11th, 2017 12:10 am

newsभोरंज — ग्राम पंचायत धमरोल के गांव जोल में दो मंजिला स्लेटपोश मकान बारिश की भेंट चढ़ गया। गरीब परिवार का आशियाना बारिश ने छीन लिया। रविवार रात के समय यह हादसा पेश आया है। हालांकि इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जब हादसा हुआ, तो घर में कोई नहीं था। घर में दो भाई रहते थे। नौकरी के चलते दोनों ही घर से बाहर थे। दो मंजिला स्लेटपोश मकान के जमींदोज होने से संबंधित परिवार को दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धमरोल के गांव जोल में दो कमरों का स्लेटपोश मकान गिरने से अरुण कुमार (22) वर्ष व अतुल कुमार(20) वर्ष पुत्र स्व ज्ञान चंद बेघर हो गए हैं। इनके माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं। दोनों किसी तरह से अपना गुजारा कर रहे थे। मकान के जमीदोज होने से अब इन अभागों के सिर से छत भी छिन गई है। परिवार आईआरडीपी से संबंध रखता है। हादसे वाले दिन दोनों बाहर थे। दोनों नौकरी करते हैं। अवकाश वाले दिन ही दोनों घर आते हैं। रात के समय अगर घर में कोई मौजूद होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि पिछले बरसात में इस मकान का एक हिस्सा गिर गया था। इस बार यह मकान पहली बारिश की मार भी नहीं झेल सका। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान धमरोल विजय कुमार ने बताया कि मुझे इसकी सूचना मिली है। हलका पटवारी को इसकी सूचना दे दी गई है। गरीब परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App