बारिश से पराल-ठाकुरद्वारा सड़क बंद

By: Jul 31st, 2017 12:07 am

मंड एरिया में इंद्रदेव न ेबरपाया कहर, नौ की जगह 25 किलोमीटर एक्स्ट्रा सफर

newsnewsठाकुरद्वारा – मंड एरिया के गांव मंड मियाणी, लकाना, पराल, फ्लाई, डसोली व मंड सनोर में रविवार को बारिश ने जमकर कहर बरपाया। तेज बारिश से मंड एरिया के इन गांवों का ठाकुरद्वारा से संपर्क टूट गया। पराल पंचायत ठाकुरद्वारा से सात किलोमीटर व बरोटा गांव दो किलोमीटर दूर है। ऐसे में लोगों को अब पंचायत के कामकाज के लिए नौ किलोमीटर की जगह 25 किलोमीटर लंबा सफर कर वाया गगवाल वैली ब्रिज मंड सनौर से जाना पड़ रहा है।  उधर, ठाकुरद्वारा ब्यास नदी पर भी अस्थायी पुल होने के कारण हर साल इन गांवों के स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों व स्थानीय ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बार-बार फरियाद लगाने के बाद भी इसका आज तक कोई स्थायी हल  नहीं निकल पाया है। इन गांवों के लोग भी ठाकुरद्वारा मार्केट पर ही निर्भर हैं। इसके अलावा उलेहडि़यां से अरनी यूनिवर्सिटी तियौड़ा से मंड मझवाह व बरोटा से जट्ट वैली वाया पराल मार्ग भी पूरी तरह अवरुद्ध हो गया हैं। लोगों ने पीडब्ल्यूडी से फरियाद लगाई है कि पानी कम होते ही पुलियों व रास्तों की मरम्मत की जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App