बारिश से बाढ़…सीर में डूबी सड़क

By: Jul 12th, 2017 12:07 am

जाहू में पुल का काम प्रभावित,  खड्ड में निकाला रास्ता भी बहा

newsभोरंज  – बारिश ने जाहू में पुल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। पिछली बरसात सीर खड्ड में बहे वैली ब्रिज के जख्म ताजा हो गए हैं। सीर खड्ड उफान पर है। इस कारण खड्ड के मद्देनजर निकाला गया रास्ता भी बारिश की भेंट चढ़ गया है, वहीं निर्माणाधीन ब्रिज को भी नुकसान पहुंचा है। भोरंज की खड्डों ने अपना बहाव तेज कर जनजीवन के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। सोमवार देर शाम से शुरू हुई भारी बारिश के कारण क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहली ही बारिश से सीर खड्ड में बाढ़ आ गई है। इससे पुल का निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है। पानी निकालने के लिए लगाई गई मोटरें भी डूब गई हैं। जाहू से सरकाघाट वाया सुलपुर-वही मार्ग पानी के बहाव के कारण टूट गया है। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। दो जिलों हमीरपुर और मंडी को जोड़ने के लिए जाहू में सीर और ज्वोठी खड्ड पर 16 फरवरी, 2017 को नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। यह कार्य विभाग ने 15 फरवरी 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। पुल के निर्माण में 102 मीटर और 135 मीटर के स्पेन का निर्माण होगा। सिंगल लेन वाले पुल पर तीन करोड़ 97 लाख 73 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान है। पुल निर्माण आधुनिक तकनीक से होगा। सोमवार देर शाम भारी बारिश हुई। इससे भोरंज उपमंडल और सरकाघाट उपमंडल की करीब 12 पंचायतों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सीर खड्ड में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण पुल का निर्माण स्थल पानी में डूब गया है। इससे पुल कार्य में लगे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खड्ड में पानी आने से तेजी से हो रहा पुल का निर्माण प्रभावित हो गया है। इससे पहले भी एक दिन जवोठी खड्ड में आए भारी पानी के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। पुल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का कहना है कि खड्ड में पानी का स्तर कम होने के बाद स्पेन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। जाहू पंचायत प्रधान राजू, दीप, बनारसी, जुगल किशोर, पप्पू, संजु, राकेश, कमल, धनिराम, रामचंद, अनीश सोनी, सुनील सोनी, बलबीर, अंजु शर्मा, धमरोल प्रधान विजय, पूर्व बीडीसी पवन कुमार आदि का कहना है कि रात को भारी बारिश होने से सीर खड्ड में पहली बार भारी पानी आया है। सीर खड्ड में आए भारी पानी के कारण जाहू से सरकाघाट वाया सुलपुर-वही सड़क पानी में डूब गया है। सड़क के टूटने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। इससे वाहन व लोग बाइपास होकर जा रहे हैं।

लंबलू के पास पहाड़ी से गिर रहे पत्थर

लंबलू— शनिदेव मंदिर लंबलू के समीप पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। बारिश से पहाड़ी में से पत्थर गिरने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। सड़क पर गुजर रहे वाहनों व राहगीरों को बचकर निकलना पड़ रहा है। हालांकि अभी तक प्रशासन ने यहां किसी भी प्रकार का कोई सावधानी बरतने वाला बोर्ड नहीं लगाया है। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से साइन बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि लोग सतर्क हो सके।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App