बाल विज्ञान सम्मेलन की सिल्वर जुबली

By: Jul 17th, 2017 12:01 am

कार्यक्रम को यादगार बनाएगी विज्ञान प्रौद्योगिकी व पर्यावरण परिषद

पांवटा साहिब – हिमाचल प्रदेश विज्ञानाध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि इस बार प्रदेश में बाल विज्ञान सम्मेलन को सिल्वर जुबली के तौर पर मनाया जाएगा। इन सम्मेलनों को आकर्षक बनाने के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी व पर्यावरण परिषद विशेष इंतजाम करेगी। उन्होंने बताया कि गत दिनों बाल विज्ञान सम्मेलन की रूपरेखा बनाने के लिए शिमला में हुई बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय हुए। परिषद के शिमला स्थित सभागार में संयुक्त सदस्य सचिव कुनाल सत्यार्थ की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में निर्णय हुआ कि 1993 में शुरू हुए बाल विज्ञान सम्मेलन कार्यक्रम को इस बार सिल्वर जुबली वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जो संभवतः सोलन में आयोजित होगा। इस मौके पर कुछ नए कार्यक्रम भी शामिल किए जाएंगे और वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में निर्णय हुआ कि वर्ष 2016-17 की सभी देनदारियां 15 दिन में जारी हो जाएंगी और इस वर्ष 75 प्रतिशत अग्रिम राशि आयोजन के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा आगामी 12 अगस्त को प्रदेश के सभी विद्यालयों में गठित ईको क्लब के माध्यम से 30-30 पौधे रोपे जाएंगे। पूरे प्रदेश में एक लाख पौधों के पौधा रोपण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

उपमंडल-जिला स्तर पर भी होंगे प्रोग्राम

बैठक में तय हुआ है कि सभी जिलों में बाल विज्ञान सम्मेलन में उपमंडल स्तर के कार्यक्रम सितंबर माह के 30 तारीख तक आयोजित होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम नौ से 11 अक्तूबर तथा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संभवतः सोलन जिला में 28 से 31 अक्तूबर तक आयोजित होगा। इस वर्ष एकांकी प्रतिस्पर्धा में पांच प्रतिभागियों के स्थान पर सात प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। वैज्ञानिक सर्वे रिपोर्ट कार्यक्रम में भी फेरबदल कर थीम वाइज प्रतियोगिता के स्थान पर राष्ट्रीय स्तर के अनुकूल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें एक जिला से 11 के स्थान पर 16 प्रतिभागी राज्य स्तर पर भाग लेंगे। एक्टिविटी कॉर्नर में उपमंडल स्तर से राज्य स्तर तक बेस्ट दो के स्थान पर अब तीन होंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App