बिना परमिशन सजा दी दुकानें, रजिस्ट्रेशन के आदेश

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

भरमौर —  पवित्र मणिमहेश यात्रा के आरंभ होने से एक माह पहले ही हड़सर से डल झील तक के विभिन्न पड़ावों पर बिना अनुमति के दुकानें सजा दी गई हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के दुकानें लगाने वालों का खुलासा मौके का दौरा कर लौटी प्रशासनिक टीम ने किया है। लिहाजा इस पर कडा संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने सभी दुकानदारों को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने के आदेश दिए है। मौके पर दिए आदेशों में साफ कहा है कि अगर जल्द पंजीकरण नहीं करवाया जाता है तो प्रशासन इनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई करेगा। शुक्त्रवार को एडीएम भरमौर विनय धीमान की अगवाई में एक टीम ने धनछो तक का दौरा किया है और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पाया गया है कि यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर दुकानें सजा दी गई हैं और इस बाबत उन्होंने प्रशासन के समक्ष न तो पंजीकरण करवाया है और न ही परमिशन ली गई है। लिहाजा प्रशासन के आदेशों की अनदेखी करने वालों को एडीएम ने मौके पर ही चेतावनी जारी कर दी है। एडीएम भरमौर विनय धीमान ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर दुकानें लगाने वालों को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने को कह दिया गया है। साथ ही उन्होंने पिछले वर्ष कटवाई गई पर्चियों को भी साथ लाने के आदेश दिए हैं। प्रशासन के समक्ष बिना रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण के दुकानें लगाई जाती है तो इन पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App