बिना रिजल्ट नहीं मिला प्रवेश

By: Jul 11th, 2017 12:01 am

प्रदेश के 15886 कंपार्टमेंट प्राप्त छात्रों का अब तक घोषित नहीं हुआ परिणाम

शिमला  —  प्रदेश के कालेजों में सत्र 2017 में रूसा और वोकेशनल कोर्सेज में प्रवेश लेने से हजारों छात्र वंचित रह गए हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश के लिए कालेजों में तिथि 30 जून के बाद 11 जुलाई तक बढ़ाई गई थी। इस तिथि के आधार पर प्रदेश के कालेजों को मंगलवार को अंतिम दिन छात्रों को प्रवेश देने के लिए मिलेगा। इस तिथि के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश कालेजों में नहीं मिलेगा। विवि की कार्यकारिणी परिषद की ओर से प्रदेश में कंपार्टमेंट वाले हजारों छात्रों को राहत देने के लिए प्रवेश तिथि आगे बढ़ाई गई थी। इस तय तिथि के बीच भी प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश के 15886 कंपार्टमेंट वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया। रूसा के तय नियमों के तहत इन छात्रों को कालेजों में प्रवेश नहीं मिल पाया है, जिसके चलते ये सभी छात्र परिणाम घोषित न होने के चलते प्रवेश लेने से वंचित रह गए। अभी तक इन छात्रों का परिणाम बोर्ड की ओर से घोषित नहीं किया गया है। रूसा नियमों और शिक्षा बोर्ड की लापरवाही से इन हजारों छात्रों का भविष्य अब अधर में लटक गया है। हालांकि प्रदेश विश्वविद्यालय ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए इन छात्रों को राहत देने के लिए प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाया था। हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत कालेजों को 30 जून तक का समय यूजी में प्रवेश के लिए दिया गया था। इसके बाद विवि ने अपने अधिकारों और नियमों के तहत इस प्रवेश प्रक्रिया को 11 जुलाई तक बढ़ाया भी, लेकिन इसके बाद भी छात्रों को प्रवेश का अवसर कालेजों में नहीं मिल पाया है।

छात्रों के लिए इक्डोल का विकल्प बाकी

प्रदेश में जमा दो में कंपार्टमेंट वाले 15886 छात्रों के पास अब यूजी डिग्री के लिए प्रदेश में एकमात्र विकल्प एचपीयू के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र (इक्डोल) का बाकी है। इक्डोल से रूसा के तहत प्रवेश प्रक्रिया अभी शुरू होनी है। ऐसे में छात्र अपना परिणाम प्राप्त कर यहां यूजी डिग्री में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App