बीएस फोर गाडि़यों की मरम्मत सीख रहे मेकेनिक

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  एचआरटीसी निगम के मेकेनिकों को बीएस फोर वाहनों का प्रशिक्षण दे रहा है। इसके लिए राज्य के सभी वर्कशॉप में बीएस फोर का इंजन खोलकर दिखाया जा रहा है, ताकि बाद में अगर उक्त वाहन में कोई फाल्ट आता है, तो इसके लिए बाहर से मेकेनिक न बुलाने पड़ें। एचआरटीसी की सभी वर्कशॉप में अशोक लेलैंड की बस दो से तीन दिन तक प्रशिक्षण के लिए भेजी जा रही है। निगम के सभी मेकेनिक भी बस के इंजन से रु-ब-रु हो रहे हैं, ताकि डिपो में शामिल हो रही बसों की खामियों को दूर करने में मेकेनिकों को ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़ी। अकसर देखने में आया है कि निगम के मेकेनिकों को जेएनएनयूआरएम बसों की खामियां ढूंढने में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती थीं। इसके चलते बसों की खामियों को दूर करने के लिए दिल्ली या चड़ीगढ़ से मेकेनिक बुलाने पड़ते थे। उसके बाद ही बस रूट पर दौड़ती थी। हउनके साथ प्रशिक्षित स्टाफ भी मौजूद है। वर्कशॉप में बस का पूरा इंजन खोलकर दिखाया जा रहा है, इसके बारे में मेकेनिकों को दो से तीन दिन तक विस्तार से जानकारी दी जा रही है, ताकि मेकेनिक बीएस फोर वाहनों की खामियों को दूर कर सकें। सूत्रों की मानें तो डिपो में जल्द ही अशोक लेलैंड की 250 बीएस फोर वाहन शामिल हो रहे हैं, जबकि 100 वाहन बाद में खरीदे जाएंगे।

बाहर से नहीं बुलाने पड़ेंगे मेकेनिक

परिवहन मंत्री जीएस बाली का कहना है कि निगम में जल्द ही 250 बीएस फोर बसें शामिल हो रही हैं। इसके चलते निगम की हर वर्कशॉप में दो से तीन दिन तक मेकेनिकों को बीएस फोर बसों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बाद में अगर डिपो में किसी बीएस फोर बस में कोई खराबी आए, तो इसके लिए बाहर से मेकेनिक न बुलाने पड़ें, इसलिए मेकेनिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App