बूंद-बूंद को तरसा बिलासपुर

By: Jul 10th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  बिलासपुर शहर में पानी का संकट गहराया हुआ है। पिछले दस दिन से लगातार जनता पानी की समस्या से त्रस्त है, लेकिन संबंधित विभाग अभी तक व्यवस्था में सुधार नहीं कर पाया है। मजबूरन जनता को यहां वहां से पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है। नगरवासियों का कहना है कि सरकार ने पेयजल सप्लाई और सीवरेज की सारी व्यवस्था दूसरे शहरों की तरह ही ऑउटसोर्स पर ठेकेदारों को सौंप दी है, जो मनमानियां अधिक और दायित्व निभाने की ओर कम ध्यान देते हैं। लोगों का ंकहना है कि नगर के सेक्टरों में अधिकांश स्थानों पर पानी बिलकुल भी नहीं आ रहा है। जिन भागों में आ भी रहा है वहां कम मात्रा में आने के कारण लोगों का दैनिक जीवन नहीं चल रहा है। उनका कहना है कि इससे पहले गर्मियों में सुबह-शाम पानी की सप्लाई संतोषजनक थी, जबकि अब बरसात पड़ने पर भी नगर पेयजल संकट से जूझ रहा है। सूचनाओं के अनुसार एक नलकूप से मोटरों के माध्यम से पेयजल लिफ्ट करके टैंकों में डाला जाता है, जो मोटरें हर तीसरे दिन खराब हो जाती हैं, क्योंकि उनका रखरखाव करने में संबंधित ठेकेदार कोई ध्यान नहीं देते और देखने में आया है कि यह मोटरें कई-कई दिन तक खराब रहकर शहर को पानी उपलब्ध करवाने में असफल रहती हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोकस से मांग की है कि ऑउटसोेर्स पर ठेकेदारों के माध्यम से पेयजल योजनाओं को दिए जाने की प्रथा समाप्त करके पूर्व की भांति विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों के माध्यम से चलाने जाने की व्यवस्था की जाए, ताकि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App