बैंक में नौकरी को एक लाख ने दी परीक्षा

By: Jul 10th, 2017 12:15 am

केसीसीबी में क्लर्क-कम्प्यूटर आपरेटर के 133 पदों के लिए हुआ टेस्ट

news धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित में 133 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में प्रदेश भर के एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने टेस्ट दिया। प्रदेश भर में केसीसीबी के क्लर्क-फोर के मात्र 115 पदों के लिए एक लाख 2869 ओवदकों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें एक लाख के करीब उम्मीदवारों ने रविवार को लिखित परीक्षा दी। इसके अलावा कम्प्यूटर आपरेटर के 18 पदों के लिए 4482 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, जिनमें चार हजार के करीब उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। प्रदेश भर से कुल एक लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए 319 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। कई सेंटर मुख्य शहरों से ग्रामीण स्तर तक बनाए गए थे, जहां पहुंचने में देरी के कारण कई उम्मीदवार परीक्षा से वंचित भी रह गए। इससे उम्मीदवारों में काफी आक्रोश दिखने को मिला। इतना ही नहीं, टेस्ट में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़ के चलते प्रदेश भर सहित जिला कांगड़ा की मुख्य सड़कों पर घंटों ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा।  कांगड़ा सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड में रविवार को ग्रेड-फोर क्लर्क की प्रातः कालीन सत्र 10 से साढ़े 11 बजे तक एक लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जबकि रविवार को ही दोपहर एक बजे से दो बजकर 20 मिनट तक ग्रेड-फोर कम्प्यूटर आपरेटर की लिखित परीक्षा लगभग चार हज़ार के करीब उम्मीदवारों ने दी। गौरतलब है कि इससे पूर्व शनिवार को असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए 16 हज़ार के करीब उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था। इसके साथ ही सायंकालीन सत्र में ग्रेड-थ्री जूनियर कम्प्यूटर प्रोग्रामर के आठ पदों के लिए 2100 के करीब उम्मीदवारों ने भाग लिया। उधर, शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव चमन लाल ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा रविवार को केंद्रों में सही तरीके से करवाई गई। उन्होंने बताया कि अब तक सभी केंद्रों में शांतिपूर्वक ही परीक्षा होने की सूचना है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App