ब्यास में कूदा युवक

By: Jul 26th, 2017 7:05 pm

LOGO1 नादौन – उपमंडल के तहत एक व्यक्ति ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी है। उफनती ब्यास में कूदने के बाद व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका है। ब्यास में कूदने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे को नदी में देखने का भी प्रयास, लेकिन उफनती लहरों में उसका कोई पता नहीं चल सका। युवक को पुल से कूदते हुए राहगीरों ने देखा। कोई भी प्रत्यक्षदर्शी पुलिस के पचड़े में पडऩे से डर कर सामने नहीं आ रहा है। ब्यास पुल पर युवक के कपड़े व चप्पलें भी मिली हैं। जानकारी के अनुसार रमेश चंद (40) साल निवासी गांव बाग नादौन के साथ सटे कुटियारा क्षेत्र का निवासी है। नदी में कूदने से पहले वह अपनी कमीज व चप्पलें पुल पर ही रख गया। रमेश चंद के भाई राकेश कुमार से संपर्क साधने पर ुसने बताया कि किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचित करके कहा कि तुम्हारे भाई रमेश ने नदी में छलांग लगा दी है। उसने बताया कि वह उसी समय से अपने भाई को नदी किनारे ढूंढने का प्रयास कर रहे हंै, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। राकेश चंद ने बताया कि जो कमीज व चप्पल पुल के ऊपर पड़े हंै, वह मेरे भाई रमेश चंद के ही हैं। राकेश ने बताया कि रमेश चंद की पत्नी की मौत लगभग आठ वर्ष पूर्व हो चुकी है। पत्नी की मौत के बाद से वह परेशान रहता था। उसके दो बेटे हैं। थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि उन्हें लोगों से सुनी-सुनाई सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। उसकी कमीज व चप्पलें पुल पर पाई गई हंै। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App