भरमौर के सेब पर स्कैब का हमला

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

भरमौर —  जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विभिन्न हिस्सों में सेब की फसल पर स्कैब ने हमला बोल दिया है। जिसके चलते विभिन्न हिस्सों में सेब की फसल के स्कैब की चपेट में आने की सूचना है। इस बीच बागबानों को भी किसी ओर से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। चूंकि बीमारी की जद में आई फसल पर इस हमले की रोकथाम के लिए विभाग के पास दवाइयां ही उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते बागबानों की मुश्किलें यहां पर बढ़ गई हैं और वह महंगे दामों पर बाहर से दवाइयां मंगवाने को मजबूर हो गए हैं। अहम है कि जनजातीय क्षेत्र में उद्यान विभाग की ओर से बागबानों को सबसिडी पर दवाइयां मुहैया करवाई जाती है। समय-समय पर सेब की फसल पर दवाइयों का छिड़काव करने के बाद भी स्कैब की फसल को रोक पाना यहां पर मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि बंपर फसल होने पर भी यहां पर दवाइयों को अपनी फसल कई मर्तबा बागीचों में ही छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ चुका है। लिहाजा इस वर्ष मौसम की मार झेलते चले आ रहे बागबानों के लिए अब स्कैब बीमारी एक बड़ी मुश्किल उभरकर सामने आई है। पता चला है कि क्षेत्र के कई हिस्सों में सेब की फसल स्कैब की जद में आ गई है। बागबान उद्यान विभाग के विक्रय केंद्रों में चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें यहां पर दवाइयां की सप्लाई न होने का हवाला दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उपमंडल मुख्यालय समेत विभाग के अन्य तीन केंद्रों में भी स्कैब की रोकथाम के लिए विभाग के पास दवाइयां नहीं है। उधर, बागबानों रमेश चंद, विनय कुमार, चैन लाल, नरेश कुमार, पंकज शर्मा, सुनील कुमार, विनोद कुमार समेत अन्यों का कहना है कि दवाइयां न होने के चलते उनकी फसल खराब होने के कगार पर पहुंच गई है। उनका कहना है कि हरेक बागबान के लिए बाहर से दवाइयां मंगवा पाना भी मुमकिन नहीं हैं। अलबत्ता छोटे बागबानों को इन दिनों भारी मुश्किल उठानी पड़ रही हैं। बागबानों ने विभाग से गुहार लगाई है कि समय रहते दवाइयां का प्रबंध किया जाए, अन्यथा उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। उल्लेखनीय है कि भरमौर क्षेत्र जिला भर में सेब उत्पादन में नंबर एक पर है। यहां के अधिकतर ग्रामीणों की आर्थिकी का मुख्य साधन बागबानी ही है। लिहाजा इस स्थिति में अब बागबान भी बीमारी की जद में आई फसल की रोकथाम के लिए विभाग की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App