भवन का कार्य उद्घाटन तक ही

By: Jul 19th, 2017 12:05 am

मैहला – डिग्री कालेज लिल्ह के नए भवन का निर्माण कार्य उद्घाटन रस्म अदायगी के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आरंभ नहीं हो पाया है। भवन निर्माण में देरी के कारण लिल्ह कालेज का संचालन किराये के दो कमरों में किया जा रही है। कालेज में लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं भी छात्रों को नहीं मिल पा रही हैं। जानकारी के अनुसार लिल्ह में दो वर्ष पहले सरकार की ओर से डिग्री कालेज खोलकर गैर जनजातीय क्षेत्र के नौनिहालों को घर द्वार पर स्नातक की पढ़ाई देने की पहल की गई थी। आरंभिक दौर में कालेज का संचालन किराए के कमरों में आरंभ की जल्द नए भवन की सौगात देने की बात कही गई थी। और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लिल्ह पहुंचकर विधिवत तरीके से कालेज के नए भवन की आधारशिला भी रखी थी। मगर दो वर्ष का अरसा बीत जाने के बाद भी कालेज के नए भवन का निर्माण कार्य को लेकर कोई गंभीर प्रयास होते नहीं दिख रहे। डिग्री कालेज लिल्ह में 90 के करीब छात्र- छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। यह छात्र किराये के दो कमरे मे जैसे- तैसे पठन- पाठन कर रहे हैं। लिल्ह में कालेज भवन के अलावा लाइब्रेरी और एनसीसी व एनएसएस की सुविधा भी छात्रों को नहीं मिल पा रही है। इलाकावासियों ने जल्द सरकार से लिल्ह कालेज के नए भवन का निर्माण करने के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App