भावानगर में पूर्व सैनिकों-वीर नारियों के लिए सजा आउटरिच कैंप

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

भावानगर —  सेना द्वारा भूतपूर्व सैनिकों तक पहुंचने की पहल कार्यक्रम के तहत झाकड़ी सैनिक सहायता केंद्र द्वारा किन्नौर जिला के भावानगर में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए आउटरिच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भावानगर और आसपास क्षेत्र के 100 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने भाग लिया। शिविर में सैनिक सहायता केंद्र के अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याएं सुनीं और उनका ऑनलाइन निवारण किया। शिविर में कर्नल गगन मल्होत्रा (कमान अधिकारी 1861 लाइट रेजिमेंट) ने शिविर में उपस्थित पूर्व सैनिकों को सेना द्वारा रिटायरमेंट के दौरान दी जानी वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सैनिक सरहदों में रह कर देश की सेवा करते हैं। सभी पूर्व सैनिकों ने अपनी सेवा के दौरान देश की रक्षा के लिए अपना योगदान दिया है। उनके रिटायर होने के बाद भी सेना द्वारा मोबाइल कैंटीन और चिकित्सा सेवा घर द्वार पर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सैनिकों से अपने सुझाव भी मांगे। शिविर में पूर्व सैनिकों से संबंधित 65 समस्याओं की शिकायत दर्ज की गई और इनमें से अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App