भावानगर में बोर्ड कर्मियों का हल्ला

By: Jul 7th, 2017 12:05 am

भावानगर – बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने भावानगर में बोर्ड प्रबंधन की मनमानी व कर्मचारी हित के फैसलों को लागू न करने के विरोध में रोष रैली व धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में करीब 150 कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी एकता के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा की अध्यक्षता में बोर्ड प्रबंधन, वित्त सचिव व एमडी के विरोध में खुलकर नारेबाजी की गई। प्रदेशाध्यक्ष ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गत् वर्ष मई महीने में सुंदरनगर में हुए यूनियन के महासम्मेलन में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बिजली कर्मचारियों की 48 श्रेणियों की वेतन विसंगतियों को दो महीने में दूर करने की घोषणा की थी, परंतु वित्त सचिव व अतिरिक्त मुख्य सचिव की नाकामी के चलते इसे एक वर्ष दो महीने बाद भी लागू नहीं किया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से दोनों कर्मचारी विरोधी उच्चाधिकारियों को उनके पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देते हुए आउटसोर्स कर्मियों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने मांग की कि ठेकेदारी प्रथा को बंद कर आउटसोर्स कर्मियों के लिए ठोस नीति बना कर उन्हें बोर्ड में ही समायोजित किया जाए व करुणामूलक आधार पर नौकरी के लिए लंबित मामलों को जल्द निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि जनवरी, 2015 में संजय विद्युत परियोजना में आला प्रबंधन की लापरवाही के चलते आग लगी थी, जिससे बोर्ड का कमाऊपूत माना जाने वाला 120 मेगावाट का पावर हाउस जलकर राख हो गया था। संजय विद्युत परियोजना के निर्माण में 250 करोड़ का खर्च आया था, परंतु आगजनी के बाद बोर्ड को अभी तक हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। प्रबंधन द्वारा अभी तक दोषियों की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है, बल्कि लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। क्षेत्र में नई बनने वाली परियोजनाओं बटसेरी, नोगली-टू व बड़ा कंबा परियोजनाएं बिजली बोर्ड को अलॉट किए गए हैं, जिसकी इन्वेस्टीगेशन पर बोर्ड द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। इन परियोजनाओं पर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। इस मौके पर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा व सुंदर जिस्टू, उपाध्यक्ष दौलत, रामानंद, भावा यूनिट के सचिव संजीव, उपाध्यक्ष दीनानाथ, मुख्य सलाहकार भूप सिंह, संजीव, यशवंत, जय प्रकाश व हेमराज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App