भू-स्खलन से टूटा रास्ता नहीं किया दुरुस्त

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

भावानगर —  किन्नौर जिला के कटगांव महेश्वर मंदिर के निकट भू-स्खलन के कारण टूटे रास्ते को तीन महीने बाद भी दुरुस्त नहीं किया गया है। इस रास्ते से कटगांव के लोगों को जान हथेली पर रख गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में गांव और महेश्वर मंदिर का भू-स्खलन की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। गांव के लोग खौफ  के साए में दिन गुजार रहे हैं। रास्ते के इस प्वांइट के निचली तरफ  लगा ढंगा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। प्रशासन का हाथ पे हाथ धर कर बैठे रहना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। गौरतलब है कि कटगांव महेश्वर मंदिर के निकट छह अप्रैल को भू-स्खलन के कारण लगभग सौ मीटर रास्ता भारी भू-स्खलन के कारण टूट गया है। प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी राजकुमार नेगी और पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष निहाल चारस ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते कटगांव महेश्वर मंदिर के निकट टूटे रास्ते को तीन महीने बाद भी ठीक नहीं किया गया है। इससे प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा प्राकृतिक आपदा के दौरान तुरंत कार्रवाई करने के दावों की पोल खुल  गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से भू-स्खलन होते ही रास्ते को दुरुस्त करने की मांग की थी, लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से रास्ते को आज तक दुरुस्त नहीं किया गया, जिस कारण लोगों में सरकार और प्रशासन के प्रति खासा रोष पनप रहा है। यहां रास्ते का कुछ हिस्सा पूरी तरह टूट गया है। बरसात के दिनों में यहां भू-स्खलन होने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। यहां से गुजरते समय यदि किसी का पैर फिसल गया तो वह सीधे भावा खड्ड में जा सकता है। खासकर इस प्वाइंट से गुजरते समय स्कूली बच्चों और बुजूर्गों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। ऐसे में कटगांव के लोगों के लिए यह प्वाइंट मुसीबत का सबब बना हुआ है। बताया जा रहा है कि लोगों ने इसकी सूचना तुरंत प्रशासन की दी थी, लेकिन प्रशासन द्वारा उदासीन रवैये के चलते इस ओर कोई कदम नहीं उठया गया। इस बारे में एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा कि इसे दुरुस्त करने के लिए आरएंडआर के तहत एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा जल्द ही रास्ता दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रमीणों को किसी प्रकार की असुविधा महसूस न हो।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App