भू-स्खलन से डरा खबरोडू

By: Jul 18th, 2017 12:07 am

बरसात में आशियाने छिनने का डर,  ग्रामीणों ने एसडीएम को सुनाया दुखड़ा

newsधर्मशाला – पिछले साल भारी भू-स्खलन की जद में आई धर्मशाला के खनियारा के खबरोडू गांव के बांशिदों को इस बरसात में अपने आशियानों के छिनने का डर सताने लगा है। भू-स्खलन के कारण दरकी पहाड़ी के साथ लगते परिवारों ने जिला प्रशासन से अंयंत्र स्थानों पर घर बनाने के  लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है, जिससे  वह अपने घरों को बना सकें। इसके लिए सोमवार को क्षेत्र के  लोगों ने एसडीएम धर्मशाला से मिलकर जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की है। खनियारा के खबरोडू गांव में पिछले साल भू-स्खलन होने के कारण पहाड़ी को काफी  नुकसान पहुंचा था। इस पहाड़ी के साथ ही करीब डेढ दर्जन परिवारों के घर हैं। इस बरसात में भी पहाड़ी में भू-स्खलन के चलते  जीवन कुमार, देशराज, निक्कू राम तथा शक्ति चंद के घरों पर संकट मंडरा रहा है।  उधर, एसडीएम धर्मशाला श्रवण मांटा ने बताया कि खबरोडू गांव को भू-स्खलन की दृष्टि से डेंजर जोन में रखा गया है। सोमवार को क्षेत्र के लोग अन्य स्थान पर जमीन उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर मिलने आए थे। सुरक्षा को ध्यान में रखकर इनके लिए अन्य स्थान पर जमीन तलाशने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App