भू-स्खलन से मकान पर गिरा मलबा

By: Jul 14th, 2017 12:05 am

डलहौजी —  शहर के एमईएस पाइपलाइन मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन से मलबा निचले हिस्से पर बसे मकान की छत पर जा गिरा। गनीमत यह रही कि मार्ग का हिस्सा दरकने से हुई आवाज सुनकर मकान में सोए मां- बेटे ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। अन्यथा इस घटना में जानी नुकसान की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता था। गुरुवार सवेरे एसडीएम गौरव चौधरी ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हलका पटवारी को मलबा गिरने से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि एमईएस मार्ग का एक भाग भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और इसका सारा मलवा मार्ग के नीचे बने एक मकान के ऊपर गिर गया,जिससे छत और दीवार को भारी नुकसान हुआ है। घटना के वक्त मकान में सो रही कांता देवी और उसके बेटे ने मलवा गिरने की आवाज सुनकर बड़ी मुश्किल से भागकर जान बचाई। एसडीएम ने आईपीएच व नगर परिषद के अधिकारियों सहित मौके का दौरा कर जायजा लेने के साथ- साथ क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का कार्य जल्द पूरा करने को कहा। उधर, एसडीएम गौरव चौधरी ने बताया कि प्रशासन की ओर से तहसीलदार और पटवारी को मकान के नुकसान के आकलन के निर्देश दे दिए हैं। रिपोर्ट मिलते ही पीडि़त महिला को उचित मुआवजा दे दिया जाएगा। एसडीएम गौरव चौधरी ने लोगों से बरसात के मौसम में विशेष एहतियात बरतने की अपील की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App