भ्यूली किनारे रातोंरात बस गए प्रवासी

By: Jul 25th, 2017 12:07 am

newsमंडी – मंडी शहर की स्वच्छता और सुरक्षा के दावे हवाहवाई साबित हो रहे हैं। सफाई के लिए देश भर में प्रथम स्थान पाने वाले मंडी शहर की सफाई व सुरक्षा व्यवस्था दांव पर लगाई जा रही है और स्थानीय निकाय, प्रशासन व पुलिस बेखबर हैं। मंडी शहर के पास भ्यूली पुल के किनारे प्रवासियों ने हाल ही में झुग्गियां बसा ली हैं। प्रवासियों ने यहां रातोंरात झुग्गियां बना लीं, लेकिन प्रशासन सब देखकर भी खामोश है। प्रवासियों से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने यहां झुग्गियां लगाने के लिए किसी से भी इजाजत नहीं ली और न ही किसी ने पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन करवाया है। यही नहीं, प्रवासी यहां ब्यास किनारे ही खुले में शौचनिवृत्त हो रहे हैं और इन्हें रोकने वाला कोई भी नहीं। ऐसे में सफाई व्यवस्था के दावों पर सवाल उठने लाजिमी हैं। इसके अलावा प्रवासियों का पंजीकरण तक नहीं हुआ है। बात करने पर पता चला कि यहां कुछ ही समय के लिए आते हैं और रोजी-रोटी के जुगाड़ में यहीं अस्थायी तौर पर डेरा डाल लेते हैं।  शहर में डोर-टू-डोर गारबेज योजना चल रही है। यह तो साफ है कि झुग्गियों से तो कचरा नहीं उठाया जाता। ऐसे में ये लोग आसपास ही गंदगी इकट्ठा कर देते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App