मंडी-हमीरपुर में कयामत की बरसात

By: Jul 12th, 2017 12:15 am

कटौला में निर्माणाधीन पुल बहा; घरों में घुसा पानी, जाहू ब्रिज का रास्ता नेस्तनाबूद

newsमंडी, भोरंज, सिहुंता – मानसून के गति पकड़ने से प्रदेश भर में जम कर बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा खराब हालात मंडी जिला के सराज व हमीरपुर जिला में भोरंज के रहे। जानकारी के अनुसार मंडी के कटौला सहित अन्य क्षेत्रों में सोमवार रात्रि करीब नौ बजे के दौरान भारी बारिश के दौरान बादल फटने की स्थिति पैदा हो गई। जिस कारण कटौला क्षेत्र के नाग नाले के साथ दो अन्य नालों में पर बाढ़ स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान कटौला में निर्माणाधीन पुल के साथ बनाया गया अस्थायी पुल भी भेंट चढ़ गया। इससे कुल्लू-मंडी वाया कटौला सड़क करीब 15 घंटे तक अवरुध रहा। नाले पर अस्थायी पुल बहने के कारण पराशर झील घूमने गए पर्यटक भी कुछ घंटे फंसे रहे। पर्यटकों को सड़क मार्ग बहाली तक विभिन्न स्थानों पर रुकना पड़ा। जबकि कुछ लोगों ने एक-दूसरे की सहायता से नाले को पार किया। वहीं पुल के साथ स्थित घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया, जिस कारण ग्रामीणों ने बाढ़ के खौफ से पूरी रात जागकर काटी। उधर, सोमवार देर शाम से हुई भारी बारिश के कारण क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।  बारिश ने जाहू में पुल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। बारिश ने पिछली बरसात में सीर खड्ड में बहे बैली ब्रिज के जख्म ताजा  हो गए हैं। सीर खड्ड उफान पर है। इस कारण खड्ड से निकाला गया रास्ता भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। वहीं, निमार्णाधीन ब्रिज को भी नुकसान पहुंचा है। पहली ही बारिश से सीर खड्ड में बाढ़ आ गई है। इससे पुल का निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है। पानी निकालने के लिए लगाई गई मोटरें भी डूब गई हैं। जाहू से सरकाघाट वाया सुलपुर-वही मार्ग पानी के बहाव के कारण टूट गया है। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।  इससे अलावा जिला चंबा के सिहुंता में भी राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला खरगट के प्रांगण में डंगे पर बने शौचालय भारी बारिश के कारण तबाह हो गए हैं। बहरहाल, मौसम के कहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक लोगों को 17 तक मौसम से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App