मंत्रिमंडल में आज नई भर्तियों पर फैसला

By: Jul 17th, 2017 12:01 am

कैबिनेट की बैठक में मिल सकती है खुशखबरी, लाइन में नई योजनाएं

शिमला – राज्य मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को होने जा रही है। यह बैठक दोपहर को शुरू होगी, क्योंकि इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान को पूरी सरकार विधानसभा जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों में नई भर्तियों से जुड़े मामले लाए जा रहे हैं, वहीं सबसे बड़ी राहत पेंशनरों को मिल सकती है। पेंशनरों को हाल ही में सीएम ने आश्वासन दिया है कि इसी कैबिनेट में उनके मामले को रखा जाएगा। राज्य के एक लाख से अधिक पेंशनर सरकार से पंजाब की तर्ज पर 65,70,75 वर्ष की आयु सीमा पर पांच, 10 व 15 फीसदी की पेंशन बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। इनको सरकार ने आश्वासन भी दे रखा है, लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को इनको सरकार की तरफ से तोहफा दे दिया जाएगा। हालांकि वित्त विभाग इस मसले पर अड़ा हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद कैबिनेट में मसौदा लाया जा रहा है। इसमें परिवहन निगम के पेंशनरों का मसला भी शामिल है। इसके साथ प्रदेश में एनजीटी के आदेशों के बाद माइनिंग पालिसी को संशोधित किया जाना है, जिसका प्रारूप उद्योग विभाग ने कानून विभाग को भेजा था। बताया जाता है कि कैबिनेट से समयबद्ध मंजूरी के चलते कानून विभाग ने इसे वैट करके भेज दिया है और उम्मीद है कि इसी कैबिनेट बैठक में इस पर भी फैसला हो जाएगा। हालांकि इसमें कोई अधिक बदलाव नहीं है और अमूल-चूल बदलाव किए जाएंगे, जिससे एनजीटी के आदेशों की अनुपालना हो सके। इसके साथ पशुपालन विभाग में नई नियुक्तियों का मामला, वन विभाग की भर्तियों का मामला और ऊर्जा विभाग से जुड़े मसले भी कैबिनेट को भेजे गए हैं। कुछ नए पावर प्रोजेक्टों की मंजूरी भी कैबिनेट में दी जा सकती है, वहीं पुराने प्रोजेक्ट जिन पर काम नहीं हो सका है उनके संबंध में भी मामला भेजा गया है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App