मड़थयालू धार में भारी हिस्खलन

By: Jul 12th, 2017 12:05 am

पांगी- उपमंडल की मड़थयालू धार में हिमस्ख्लन की चपेट में आने से सौ भेड़ बकरियां जिंदा दफन हो गई। हालांकि भेड़पालकों ने मुस्तैदी बरतते हुए पचास भेड़- बकरियों को बचाने में सफलता हासिल कर ली। घटना की सूचना मिलने पर उपमंडलाधिकारी पांगी सुरिंद्र ठाकुर की अगवाई में एक टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन आरंभ कर दिया है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही प्रभावित भेड़पालकों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार चुराह घाटी से बलदेव पुत्र दयाल गांव केलरला चुराह, सुनील पुत्र मांघात निवासी चुराह, धर्मा पुत्र सिंह निवासी केलरला, हंस राज पुत्र सिंह निवासी चुराह अपनी बकरियों को चराने के लिए धार की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में अचानक हिमस्खलन होने से सौ भेड़- बकरियां चपेट में आई गई। मंगलवार को एसडीएम पांगी सुरिंद्र ठाकुर की अगुवाई में पशु पालन विभाग के उपनिदेशक राजीव दा व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित भेडपालकों से मुलाकात की। एसडीएम ने राजस्व विभाग को भेडपालकों को हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को कह दिया है। पशुपालन विभाग की टीम मृत भेड़- बकरियों का पोस्टमार्टम करने जा रही है। उधर, एसडीएम पांगी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हिमस्ख्लन से भेड़पालकों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट और सरकारी मेनुअल के मुताबिक प्रभावितों को राहत राशि प्रदान की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App