मतदाता सूचियों का पुनर्निरीक्षण आज से

By: Jul 1st, 2017 12:01 am

28 जुलाई तक सूचियों संबंधी दावे-आपत्तियां किए जाएंगे दर्ज

शिमला – सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2017 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की लोकसभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पहली से 28 जुलाई तक विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण करवाया जा रहा है। निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण पहली जनवरी, 2017 की अहर्ता तिथि के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन दिनांक पहली जुलाई को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों, संबंधित निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एडीएम/ एसडीएम/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूचियों से संबंधित दावे तथा आपत्तियां पहली से 28 जुलाई तक दर्ज की जाएंगी। इन पर 11 अगस्त तक निर्णय लिया जाएगा तथा मतदाता सूचियां 15 सितंबर को प्रकाशित की जाएंगी। मतदाता सूचियों को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से ग्राम सभाओं की विशेष सभाएं नौ व 23 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। इनमें मतदाता के नाम पढ़े जाएंगे तथा इससे संबंधित दावे व आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी वार्ड/मोहल्ला स्तर पर विशेष सभाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आठ तथा 16 जुलाई को प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में विशेष अभियान आरंभ होगा, जिसमें कोई भी पात्र मतदाता अपना या अपने परिवार के सदस्यों के नाम का सत्यापन करने सहित उनके नाम दर्ज करवा सकेगा। उन्होंने कहा कि नागरिक वर्तमान मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने संबंधी टोल फ्री नंबर 1950 पर दूरभाष के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App