मनमर्जी से होर्डिंग लगाए तो होगी कार्रवाई

By: Jul 21st, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – नगर परिषद सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र में अब कोई भी मनमर्जी से हर कहीं पर होर्डिंग नहीं लगा सकेगा। इस बार नगर परिषद ने जगह-जगह पर बेढंग तरीके से लगाए गए होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ अपना रवैया सख्त कर दिया है।  नगर परिषद ने मात्र पांच जगहों को होर्डिंग बैनर लगाने के लिए 13 वार्डों में नेशनल हाई-वे किनारे चिन्हित किया है। नगर परिषद ने ललित चौक, नगर परिषद कार्यालय के सामने जवाहर पार्क, पुराना बस अड्डा, सिनेमा चौक, बस अड्डा, को हॉर्डिंग लगाने के लिए हाल ही में चिन्हित किया है। इसके अलावा अन्य जगहों पर होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ नगर परिषद सख्त कदम उठाने जा रही है। प्रारंभिक दृष्टि में ऐसे होर्डिंग टांगने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा और जुर्माना ठोंका जाएगा। न हटाने की सूरत  मेें कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा का कहना है कि शहर में  होर्डिंग को टांगने के लिए पांच जगहें हाल ही में चिन्हित की हैं। इसके बाहर होर्डिग बैनर लगाने वालों के  खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App