महाराष्ट्र में चार टन गोमांस संग नौ दबोचे

By: Jul 18th, 2017 12:02 am

पुणे— महाराष्ट्र में गोहत्या पर प्रतिबंध कानून लागू होने के बाद भी बीफ मिलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ताजा मामला पुणे-अहमदनगर हाई-वे का है। यहां दो मिनी ट्रक से पुलिस ने कथित रूप से भारी मात्रा में बीफ बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों गाडि़यों से करीब चार टन बीफ बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया है। तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने बरामद मांस को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है। गौर करने वाली बात यह है कि सूबे में बूचड़खाने बंद होने के बावजूद इतनी मात्रा में बीफ मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वे यह बीफ कहां से ला रहे थे और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। महाराष्ट्र में गोहत्या पर प्रतिबंध कानून के तहत यदि कोई भी व्यक्ति गोहत्या करते हुए अथवा बीफ रखते या बेचते हुए पकड़ा गया तो उसे पांच साल की सख्त सजा होगी। साथ ही उस पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा। बताते चलें कि हाल ही में नागपुर में बीफ ले जा रहे बीजेपी नेता सलीम शाह को प्रहार सेना के सदस्यों ने बुरी तरह से पीटा था। शाह अपने स्कूटर पर 15 किलो बीफ ले जा रहा था।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App