मांगों पर कार्रवाई नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी

By: Jul 29th, 2017 12:01 am

कुल्लू – यदि विद्युत प्रबंधन वर्ग एक महीने के भीतर मानी हुई मांगों पर कार्रवाई नहीं करता है तो तकनीकी कर्मचारी संघ सड़कों पर उतरेगा। यह फैसला हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के महामंत्री एलपी कटवार व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह भी विशेष रूप से मीटिंग में मौजूद रहे। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मोहन ठाकुर व इस दौरान संघ के शीर्ष पदाधिकारियों ने कहा कि प्रबंधन वर्ग विद्युत बोर्ड के बढ़े हुए कार्य अनुपात में पदों को सृजन करने में असफल रहा है। परिणामस्वरूप एक तकनीकी कर्मचारी के ऊपर आठ-नौ ट्रांसफार्मर की देखभाल का कार्यभार बढ़ गया है। बैठक में कर्मचारियों व बोर्ड हित में कई अहम प्रस्ताव पारित किए हैं, जिन्हें संघ तकनीकी कर्मचारी संघ प्रबंधन वर्ग और सरकार को भेजेगा। बैठक में कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App