मिंजर मेला : 152 कलाकारों में कंपीटीशन

By: Jul 20th, 2017 12:10 am

news newsचंबा —  अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्याओं में स्तरीय स्थानीय गायकों व नर्तक दलों के चयन हेतु गठित स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से तीन दिनों तक आयोजित ऑडिशन प्रक्रिया में कुल 145 ने प्रस्तुतियां देकर मंच पाने का दावेदारी पेश की है। बुधवार को ऑडिशन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बुधवार को डलहौजी व भटियात उपमंडल के अलावा पिछले दो दिनों के दौरान ऑडिशन में हिस्सा लेने से छूटे नर्तक दलों व गायकों को भी मौका प्रदान किया गया। इससे पहले सोमवार को 79 और मंगलवार को 28 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था। बुधवार को बचत भवन में आयोजित ऑडिशन प्रक्रिया में पहुंचे नृतकदलों व गायकों ने स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष दमदार प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोर्री। इस दौरान स्क्रीनिंग कमेटी ने बेहतरीन प्रस्तुति पर प्रतिभागियों की पीठ भी थपथपाई। इस ऑडिशन प्रक्रिया की रिपोर्ट अब स्क्रीनिंग कमेटी जिला प्रशासन को सौंपेगी। मिंजर मेले के सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुति के लिए गायकों व नर्तक दलों के नाम का फैसला जिला प्रशासन करेगा। बतातें चलें कि मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्याओं में स्तरीय स्थानीय लोकगायकों व नर्तक दलों को स्थान देने के लिए इस मर्तबा प्रशासन की ओर से छह सदस्यीय स्क्त्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी को स्तरीय नर्तकदलों व गायकों के चयन का जिम्मा सौंपा गया है। उधर, जिला भाषा अधिकारी एवं स्क्त्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष सुरेश राणा ने कहा है कि मिंजर मेले हेतु स्थानीय गायकों व नृतकदलों की ऑडिशन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ऑडिशन प्रक्रिया में चंबा के हरेक उपमंडल से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इस ऑडिशन प्रक्रिया की रिपोर्ट को अब जिला प्रशासन को सौंपा जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App