मिंजर मेले की सुरक्षा 200 जवानों के जिम्मे

By: Jul 22nd, 2017 12:05 am

चंबा    —  चंबा और साल नदियों के बीच में बसने वाले हजार वर्ष पुराने खूबसूरत शहर चंबा के धरोहर मैदान में रविवार से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में सौ पुलिस जवान अपनी सेवाएं देंगे। बोर्डर की सीमाओं से लगने वाले चंबा जिला में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले में दिन रात होने वाली हर तरह की गतिविधियों पर खाकी की नजर रहेगी। पुलिस विभाग ने मेला शुरू होने से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मिंजर मेले को लेकर चंबा के एंट्री प्वाइंट लाहडू़, तुन्नुहट्टी, कि हार जोत मार्ग सहित शहर के बालू सुल्तानपुर, टीबी वार्ड में चैक पोस्ट स्थापित कर दी हैं। जिससे बाहर से शहर की ओर आने वाली गाडि़यों की एंट्री प्वाइंट पर जांच की जाएगी। मेले के दौरान चंबा के सभी चौगानों सहितशहर के चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा रहेगा। साथ ही चंबा चौगान में पुलिस कंटोल रूप भी स्थापित किया जाएगा। वहीं शराब ड्रग्स जैसे विभिन्न तरह के नशीले पदार्थों को बेचने एवं सेवन करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।  अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान शहर पुरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा। इसे लेकर पहले ही उपायुक्त की ओर से कंपनी को सीसीटीसी कैमरे लगाने का कार्य दिया गया है। हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगने से शहर में हर जगह होने वाली विभिन्न तरह की गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी।

होटल इरावती में पहाड़ी व्यंजन उत्सव

चंबा – 23 जुलाई से शुरू होने वाले मिंजर मेले के दौरान लोगों को पहाड़ी व्यंजन चखने का भी मौका मिलेगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी रम्या चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मिंजर मेले के दौरान पर्यटन एवं नागरिक उडड्यन विभाग पर्यटन विकास निगम के सहयोग से 23 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक पर्यटन विकास निगम के होटल इरावती में पहाड़ी व्यंजन उत्सव का आयोजन करेगा। इस दौरान लोगों को चंबा के पकवानों के अलावा अन्य हिमाचली व्यंजन भी परोसे जाएंगे। पुलिस मैदान में पार्क होंगी गाडि़यांमेले के दौरान शहर में आने वाले गाडि़यों के लिए पुलिस मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया है। मेले में आने वाले लोगों के लिए गाड़ी को पुलिस मैदान बारगाह में पार्क करना होगा, ताकि शहर में किसी तरह की ट्रैफिक दिक्कत पैदा न हो। वहीं टै्रफिक व्यवस्था को उचित बनाए रखने के लिए हर जगह टै्रफिक कर्मी तैनात किए जाएंगे, ताकि गाडि़यों की भीड़ में आम जन को न पिसना पड़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App