मिड-डे मील वर्कर्ज का अनशन जारी

By: Jul 21st, 2017 12:05 am

बिलासपुर – मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के परिसर में चल रहा मिड-डे मील कर्मियों का क्रमिक अनशन गुरुवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया है। दवयंती देवी, कांता देवी, वीना देवी, अंबिका व क्रमिक अनशन में बैठी रहीं। चौथे दिन एटक के राज्य महासचिव देवकी नंदन चौहान क्रमिक अनशन में पहुंचे और उन्होंने मिड-डे मील कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि 25 जुलाई तक सरकार ने वर्करों की मांगों को नहीं माना, तो इस क्रमिक अनशन को प्रदेश स्तर पर शुरू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत सिरमौर से होगी। मिड-डे मील वर्करों की मांगों को न मान कर सरकार अन्याय कर रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। मिड-डे मील वर्करों को अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए तथा न्यूनतम वेतन देने के साथ नियुक्ति पत्र दिए जाएं, वहीं एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष लेखराम वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को मिड-डे मील वर्करों की मांगों पर अमल करना चाहिए। यदि इसी तरह से इनकी अनदेखी की गई, तो सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, क्योंकि वैसे तो मिड-डे मील वर्कर प्रदेश सरकार के समर्थन में हैं, लेकिन उनकी अनदेखी से वर्करों में मायूसी छा गई है। मांगों के पूरा न होने पर उन्हें क्रमिक अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। इस अवसर पर इंटक के प्रदेशाध्यक्ष इंद्रपाल भी उपस्थित रहे। धरने को वरिष्ठ कामरेड बलबीर, कामरेड रामलाल शर्मा, एटक के जिला प्रधान लेखराम वर्मा, जिला महासचिव कामरेड प्रवेश चंदेल मिड-डे मील की जिला प्रधान कमलेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App